1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाइक बोट फ्रॉड मामले में बाइक बोट के डायरेक्टर ललित गिरफ्तार

बाइक बोट फ्रॉड मामले में बाइक बोट के डायरेक्टर ललित गिरफ्तार

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बाइक बोट फ्रॉड मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने आज एक बड़ी गिरफ्तारी की है। दरअसल मेरठ की ईओडब्ल्यू शाखा ने बाइक बोट के डायरेक्टर ललित को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ये नोएडा के 56 मामलों में वांटेड चल रहा था। ललित पर 50000 का ईनाम घोषित किया गया था।

बाइक बोट फ्रॉड मामले की जांच ईओडब्ल्यू की मेरठ शाखा को सौंपी गई है। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने अब तक करीब 20 आरोपियों में से 12 से ज्यादा को जेल भेज दिया है। इस मामले में आज एक अहम गिरफ्तारी हुई है। EOW और एसटीएफ मेरठ कितने ललित को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दें कि करीब 3500 करोड़ का फ्रॉड आम लोगों के साथ बाइक बोट मामले में किया गया है। इस कंपनी ने लोगों को सुनहरे ख्वाब दिखाकर लोगों को भ्रमित किया।

एकमुश्त रकम लगाकर मोटा मुनाफा हर महीने कमाने के सपने दिखाए थे। जिसके बाद कुछ दिन तक ही कंपनी चली और बाद में इस कंपनी के प्रमोटर फ्रॉड करके फरार हो गए। नोएडा में इस मामले में करीब 56 एफआईआर दर्ज की गई। जिसके बाद अब इस मामले की जांच मेरठ की ईओडब्ल्यू कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...