1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौर: बारिश ने बढ़ाई ठंड, ठिठुरी जिंदगी

बिजनौर: बारिश ने बढ़ाई ठंड, ठिठुरी जिंदगी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आज बिजनौर में हुई हल्की बारिश ने तापमान काफी गिरा दिया। बादल छाए रहने से सूरज के दर्शन नहीं हुए और हल्का कोहरा भी छाया रहा। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।

मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा चलने, बूंदबांदी और पहाड़ों पर बर्फ गिरने के कारण मौसम में तब्दीली आई है।

ठंड में अभी और इजाफा होगा। आज सुबह मौसम में बदलाव आया, रुक-रुक कर बारिश होने से सर्दी के चलते कई लोग घरों में ही कैद रहे। इसके अलावा चाय की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई लोगों ने जमकर चाय की चुस्कियां ली।

सर्दी की पहली बारिश से आज मौसम का मिजाज ठंडा हो गया है। सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुक रुक कर जारी रहा। इससे शहरवासियों को सूरज के दर्शन नहीं हुए।

 

 

वहीं, बारिश होने से चली शीत लहर से लोग घरों में ही कैद रहे। यह इस सीजन की पहली शीत लहर है। बिजनौर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और हवाएं चल रही थीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...