1. हिन्दी समाचार
  2. विचार पेज
  3. कर्नाटक: येदियुरप्पा ने बेटे संग मनाया जीत का जश्न

कर्नाटक: येदियुरप्पा ने बेटे संग मनाया जीत का जश्न

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कर्नाटक में हुए 15 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में बीजेपी , कांग्रेस से लगातार आगे चल रही थी और अब कर्नाटक में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। इस दौरान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र के साथ जीत का जश्न मनाया। दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

वहीं कर्नाटक में जीत के बाद बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता भी जश्न मना रहे हैं। वहीं, चुनाव के रुजानों को देखते हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि, हमें 15 सीटों पर वोटरों के जनादेश से सहमत होना पड़ेगा। लोगों के दलबदलुओं को स्वीकर कर लिया है। हमने हार मान ली है। इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें हतोस्साहित होने की जरूरत है।

जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया है कि विरक्षी दल मिलकर 12 सीटों से ज्यादा पर जीतेंगे। लेकिन यहां पर अहम सवाल यह है कि 13 आयोग्य ठहराए गए विधयक जिन्होंने बीजेपी का दमन थाम चुनाव लड़ा है। उनमें से कितनों को येदियुरप्पा सरकार में मंत्री पद मिलेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...