1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे सूरत लिया”हुनर हाट” का जायजा

केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे सूरत लिया”हुनर हाट” का जायजा

सूरत (गुजरात), 11 दिसंबर, 2021: "हुनर हाट", देश के स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के "सम्मान के साथ सशक्तिकरण" और भारतीय कला और कारीगरी को "ताकत और तरक्की" का "सफल-सशक्त संकल्प" है।   

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: धीरज मिश्रा

सूरत (गुजरात), 11 दिसंबर, 2021: “हुनर हाट”, देश के स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के “सम्मान के साथ सशक्तिकरण” और भारतीय कला और कारीगरी को “ताकत और तरक्की” का “सफल-सशक्त संकल्प” है।  

वनिता विश्राम परिसर, सूरत (गुजरात) में 11 से 20 दिसंबर, 2021 तक आयोजित 34वें “हुनर हाट” का उद्घाटन आचार्य देवव्रत, गुजरात के माननीय राज्यपाल कल 12 दिसंबर को करेंगें।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय रेल एवं वस्त्र राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश; संसद सदस्य श्री सी. आर. पाटिल एवं श्री प्रभुभाई वसावा; गुजरात सरकार के सड़क एवं भवन मंत्री श्री पूर्णेशभाई मोदी; गृह राज्यमंत्री, खेल, युवा सेवा और सांस्कृतिक कार्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हर्ष संघवी; कृषि मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल; शहरी विकास मंत्री श्री विनोदभाई मोरड़िया एवं विधायक श्री वी. डी. जलावाड़ीया, श्री अरविंदभाई राणा, श्री कांतिभाई बलर, श्री किशोरभाई कनानी, श्रीमती संगीताबेन पाटिल, श्री विवेकभाई पटेल, श्री गणपतभाई वसावा, श्री ईश्वरभाई परमार, श्री मोहनभाई ढोडिया, श्री प्रवीणभाई घोघरी एवं श्रीमती जंखानाबेन एच. पटेल; सूरत की मेयर श्रीमती हेमाली बोघावाला; सूरत के पूर्व मेयर श्री निरंजनभाई जंजमेरा एवं अन्य गणमान्य की गरिमामई उपस्थिति रहेगी।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज “हुनर हाट”, सूरत (गुजरात) में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के कोने-कोने के दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद और परंपरागत पकवान सहित जाने-माने कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, पारम्परिक सर्कस, विश्वकर्मा वाटिका आदि सूरत में आयोजित इस 10 दिवसीय “हुनर हाट” का आकर्षण हैं।

श्री नकवी ने कहा कि आज वैश्विक स्पर्धा के माहौल में देश की पुश्तैनी कारीगरी की विरासत को सुरक्षित रखने, उसे प्रोत्साहित करने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार व्यापक स्तर पर काम कर रही है जिससे कि देश के दस्तकारों, शिल्पकारों की नई पीढ़ी भी अपने पुश्तैनी हुनर से जुडी रह सके और उन्हें इस कला के माध्यम से आर्थिक तरक्की और स्वरोजगार के अवसर भी मुहैया हो सकें।

श्री नकवी ने कहा कि “कौशल कुबेरों का कुम्भ” “हुनर हाट” लाखों स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों के आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बना है। “हुनर हाट”के माध्यम से पिछले लगभग 6 वर्षों के दौरान 7 लाख से अधिक कारीगरों, शिल्पकारों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

श्री नकवी ने कहा कि “हुनर हाट” के ई प्लेटफार्म http://hunarhaat.org के साथ ही गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस GeM पोर्टल पर आने से और बेहतर बाजार लिंकेज, नए डिजाइन, बेहतर पैकेजिंग, प्रशिक्षण एवं क्रेडिट लिंकेज से बड़े पैमाने पर दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के लिए आर्थिक तरक्की के अवसर उपलब्ध हुए हैं।

सूरत में आयोजित 34वें “हुनर हाट” में असम, बिहार, आंध्र प्रदेश, गुजरात, लद्दाख, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, नागालैंड, मेघालय, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, गोवा, पुडुचेर्री, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, चंडीगढ़, हरियाणा सहित 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हैं। ये कलाकार अपने साथ हस्तनिर्मित शानदार एवं दुर्लभ स्वदेशी उत्पाद लेकर आये हैं। वहीँ “हुनर हाट” के बावर्चीखाना में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक पकवान भी उपलब्ध हैं। इस “हुनर हाट” में 300 स्टाल लगाए गए हैं।

सूरत में आयोजित “हुनर हाट” में पंकज उधास, सुरेश वाड़ेकर, सुदेश भोसले, पुनीत इस्सर एवं गुफी पेंटल सहित प्रमुख कलाकारों का महाभारत मंचन, अन्नू कपूर और मशहूर कलाकारों का अंताक्षरी कार्यक्रम, अल्ताफ राजा, अमित कुमार, भूपिंदर सिंह भुप्पी, भूमि त्रिवेदी, विपिन्न अनेजा, प्रिया मल्लिक सहित देश के अन्य मशहूर कलाकारों के विभिन्न सांस्कृतिक-कलात्मक-संगीत-गीत के कार्यक्रम होंगे। अगले “हुनर हाट” का आयोजन 22 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में होगा। इसके अलावा आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन मैसुरु, गुवाहाटी, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, पुडुचेरी, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, चंडीगढ़, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों भी पर होगा।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि गुजरात में चल रहे “कच्छ रण उत्सव” में 20-21 जनवरी, 2022 को मंत्रालय की संसदीय परामर्शदात्री समिति की बैठक एवं विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों, सचिवों एवं अधिकारियों, विभिन्न निगमों आदि की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण एवं रोजगारपरक कौशल विकास के विषयों पर चर्चा होगी।

श्री नकवी ने कहा कि 20 जनवरी को मंत्रालय की संसदीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों, सचिवों, वरिष्ठ अधिकारियों, केंद्रीय वक्फ परिषद के सचिव, सदस्यों, वरिष्ठ अधिकारियों, राज्य वक्फ बोर्डों के अध्यक्ष/सीईओ, विभिन्न आयोगों के अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया जायेगा।

श्री नकवी ने कहा कि 21 जनवरी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) के निदेशक मंडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों, राज्य चैनेलाइजिंग एजेंसियों के अधिकारियों, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन होगा।

श्री नकवी ने कहा कि विभिन्न राज्यों के समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों, सचिवों, अधिकारियों विभिन्न समितियों की बैठकों में केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा समाज के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तिकरण, रोजगारपरक कौशल विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों आदि की समीक्षा की जाएगी तथा भविष्य के लिए एक रोडमैप भी तैयार किया जाएगा जिससे कि इन योजनाओं लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...