1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के तीन ग्रामीण बैंकों का होगा विलय, वित्त मंत्रालय ने किया ऐलान

यूपी के तीन ग्रामीण बैंकों का होगा विलय, वित्त मंत्रालय ने किया ऐलान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

केंद्र सरकार ने अभी हाल ही में कुछ बैंकों का विलय किया था। जिसके बाद वित्त मंत्रालय उत्तर प्रदेश के तीन ग्रामीण बैंकों का विलय करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि 1 अप्रैल 2020 से प्रदेश में कार्यरत पूर्वांचल बैंक, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक और बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का विलय हो जाएगा।

बैंकों के विलय के बाद इस बैंक को बड़ौदा यूपी बैंक के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही वित्त मंत्रालय के बैंकों में विलय होने से 2050 शाखाओं में मौजूद ग्राहकों के खाते में भी इसका असर दिखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि नए बैंक का प्रधान कार्यालय गोरखपुर में होगा। जबकि विलय के बाद बने बड़ौदा यूपी बैंक में पूर्वांचल बैंक की 600, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की 478  और बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की 972 शाखाएं शामिल होंगी। इनकी कुल संख्या 2050 होगी। जिसके बाद यह बैंक 31 जिलों में कार्य करेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...