1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पंजाब की जीत के बाद क्या बोले दोनों कप्तान, पढ़िए

पंजाब की जीत के बाद क्या बोले दोनों कप्तान, पढ़िए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

आईपीएल 2020 में लगातार पांचवीं जीत हासिल करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल बेहद खुश हैं। कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। पंजाब ने मनदीप सिंह और क्रिस गेल के अर्धशतकों की बदौलत दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच के बाद राहुल ने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं। पूरी टीम भी होगी। हमने मिलकर फैसला किया था कि हम वहां जाकर सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे। चीजें बदल सकती हैं। सारी चीजें अच्छी हो रही हैं इस बात से खुश हूं। उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में भी जीत हासिल करेंगे।

इस मैच में मनदीप सिंह ने 66 रनों की पारी खेली। तीन दिन पहले ही उनके पिता का निधन हुआ है। राहुल ने अपने जोड़ीदार के बारे में कहा, मनदीप ने जो मजबूती दिखाई है वो बेहतरीन है। हर कोई भावुक था। हम उनका साथ देना चाहते थे, उनके साथ रहना चाहते थे। उनका मैच खत्म करना हमारे लिए गर्व की बात है।

कोलकाता की हार पर कप्तान “खासकर शारजाह में अगर आप जल्दी विकेट खो देते हैं तो आपको काउंटर अटैक करना होता है। मैं निराश हूं कि हमारी साझेदारी ज्यादा आगे नहीं जा सकी।”

उन्होंने आगे कहा “हमने तीन विकेट खो दिए थे। यह साझेदारी निभाने की बात थी। हमने सोचा था कि हम 185-190 तक पहुंचेंगे। यह मैच जीतने वाला लक्ष्य होता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका हम लगातार विकेट खोते रहे।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...