1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: ओम प्रकाश राजभर को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, जानिए ये वजह?

UP: ओम प्रकाश राजभर को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, जानिए ये वजह?

शुक्रवार को सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई। शासन के आदेश पर गाजीपुर पुलिस ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा के लिए 16 पुलिसकर्मियों की तैनाती करेगी।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

शुक्रवार को सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई। शासन के आदेश पर गाजीपुर पुलिस ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा के लिए 16 पुलिसकर्मियों की तैनाती करेगी। सपा गठबंधन के घटक दल सुभासपा प्रमुख बीते कुछ वक्त से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगातार तीखे हमले बोल रहे थे।

इस बीच राजभर को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा से राजनैतिक गलियारों में घमासान छिड़ा हुआ है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 चुनाव से पहले राजभर एक बार फिर भाजपा की नैया पर सवार हो सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि सुभासपा प्रमुख सपा गठबंधन से अलग हो चुके हैं और अब इसका औपचारिक ऐलान मात्र होना बाकी है।

यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद से राजभर के तेवर बदलने लगे। एक समय भाजपा पर हमलावर और बुरा-भला कहने वाले राजभर ने अचानक अपने गठबंधन के सहयोगी अखिलेश यादव पर ही हमला करना शुरू कर दिया।

शासन के आदेश पर गाजीपुर पुलिस द्वारा ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने के बाद अवसरवादी राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा राजभर की बीजेपी से नजदीकियां और बढ़ गईं हैं।

ओमप्रकाश राजभर और भाजपा के मजबूत होते रिश्ते 2024 चुनाव के लिहाज से भी बेहद अहम है। यूपी से लोकसभा में 80 सीटें आती हैं। 2024 चुनाव को लेकर भाजपा ने कम से कम 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। चूंकि ओमप्रकाश राजभर की कई लोकसभा सीटों पर अच्छी पकड़ है और यह बात बीजेपी को पता है।

भाजपा के लिए राजभर की सियासी अहमियत बहुत मायने रखती है। खासतौर पर जब 2024 के केंद्रीय चुनाव की बात होती है तब राजभर भाजपा के लिए एक तारणहार साबित हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा दे कर भाजपा ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अगर राजभर की घर वापसी होती है तो पार्टी उनपर एक बार फिर भरोसा जताने के लिए तैयार है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...