1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा ने आठ सीटों पर मेयर प्रत्याशी किए घोषित, लखनऊ से वंदना मिश्रा पर जताया भरोसा

सपा ने आठ सीटों पर मेयर प्रत्याशी किए घोषित, लखनऊ से वंदना मिश्रा पर जताया भरोसा

समाजवादी पार्टी इस बार नगर निगम के मेयर चुनाव में अलग रणनीति के साथ मैदान में उतरी है. सपा ने आठ मेयर कैंडिडेट के नामों का ऐलान कर दिया है, जिसमें जातीय और क्षेत्रीय कैंबिनेशन बनाने के साथ-साथ सीट के समीकरण का भी पूरा ख्याल रखा है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मेयर की आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी चिट्ठी में लखनऊ से बन्दना मिश्रा, गोरखपुर से काजल निषाद, इलाहाबाद से अजय श्रीवास्तव, अयोध्या से आशीष पांडेय, मेरठ से सीमा प्रधान, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरुर फातिमा और झांसी से रघुवीर चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं और स्थानीय विधायकों से मेयर प्रत्याशियों को लेकर दिन भर मंथन किया। इसके बाद देर रात प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश में दो चरणों में स्थानीय चुनाव हो रहा है। ऐसे में पहले चरण के अंतर्गत लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित नौ मंडलों में चार मई को मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होना है। बता दें कि 11 अप्रैल से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है जो 17 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और फिर 20 अप्रैल को नामांकन वापस लिए जाएंगे। वहीं चार मई को पहले चरण के तहत वोटिंग होगी और 13 मई को एक साथ वोटों की गिनती की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...