1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, पीएम खजूरी में एक जनसभा को भी करेंगे संबोधित

वाराणसी में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, पीएम खजूरी में एक जनसभा को भी करेंगे संबोधित

पीएम मोदी शुक्रवार को वाराणसी में दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। चुनावी कार्यक्रम के तहत आज पीएम काशी आएंगे और विधान सभा चुनाव को लेकर काशी की जनता से अपने पक्ष में वोट मांगेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम इन दो दिनों में रोड शो और रैली करेंगे। आज पीएम का रोड शो होगा और कल यानी प्रचार के आखिरी दिन रैली होगी जहा पर पीएम जनता को सम्बोधित करेंगे।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पीएम मोदी शुक्रवार को वाराणसी में दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। चुनावी कार्यक्रम के तहत आज पीएम काशी आएंगे और विधान सभा चुनाव को लेकर काशी की जनता से अपने पक्ष में वोट मांगेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम इन दो दिनों में रोड शो और रैली करेंगे। आज पीएम का रोड शो होगा और कल यानी प्रचार के आखिरी दिन रैली होगी जहा पर पीएम जनता को सम्बोधित करेंगे।

ये रोड शो मलदहिया से लहुराबीर, मैदागिन चौक होते हुए गोदौलिया तक होगा। इस दौरान पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन करने जाएंगे। दोपहर 2:00 बजे ये रोड शो शुरू होगा। अगले दिन 5 मार्च को पीएम खजूरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर होगी जिसके बाद मलदहिया से काशी विश्वनाथ धाम तक पीएम मोदी का रोड शो होगा। जिसके बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। लम्बे अरसे बाद पीएम काशी में रोड शो करने जा रहें हैं जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। रात्री विश्राम काशी में ही करने के बाद कल आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम मिर्जामुराद के खजुरी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

बता दे कि प्रदेश में 7 चरणों में से 6 चरण के मतदान हो चुके हैं आखिरी चरण बाकी है जो कि 7 मार्च को होगा। सभी राजनितिक दल अब आखिरी चरण के लिए अपना दम खम लगने में जुटे हैं अब जनता किसे चुनते ये 10 मार्च को ही तय होगा। वाराणसीप्रधानमंत्री आज वाराणसी के दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। चुनावी कार्यक्रम के तहत आज पीएम काशी आएंगे और विधान सभा चुनाव को लेकर काशी की जनता से अपने पक्ष में वोट मांगेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम इन दो दिनों में रोड शो और रैली करेंगे। आज पीएम का रोड शो होगा और कल यानी प्रचार के आखिरी दिन रैली होगी जहा पर पीएम जनता को सम्बोधित करेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर होगी जिसके बाद मलदहिया से काशी विश्वनाथ धाम तक पीएम मोदी का रोड शो होगा। जिसके बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. लम्बे अरसे बाद पीएम काशी में रोड शो करने जा रहें हैं जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।

बता दें कि प्रदेश में 7 चरणों में से 6 चरण के मतदान हो चुके हैं आखिरी चरण बाकी है जो कि 7 मार्च को होगा। सभी राजनितिक दल अब आखिरी चरण के लिए अपना दम खम लगने में जुटे हैं अब जनता किसे चुनते ये 10 मार्च को ही तय होगा।

सोशल मीडिया पर तेज हुई निगरानी

अंतिम चरण के चुनाव को लेकर अब काशी में दिग्गज नेताओं की भीड़ बढ़ रही है तो उनकी सुरक्षा के साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी पुलिस ने तेज कर दी है। कमिश्नरेट की सोशल मीडिया की टीम ऐसे पोस्ट और वीडियो पर भी नजर रख रही है जो उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

बाहर से आज आएगी फोर्स

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के लिए बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है। बृहस्पतिवार को फोर्स आ जाएगी। इसमें दस आईपीएस, 15 एएसपी, 25 डीएसपी, 250 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल एक हजार और लगभग दस कंपनी पीएसी शामिल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...