1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश पर जयवीर सिंह का पलटवार- बोले सहकारिता चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होना असल वजह’

अखिलेश पर जयवीर सिंह का पलटवार- बोले सहकारिता चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होना असल वजह’

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने ट्वीट कर अखिलेश के बयान पर पलटवार किया है। पर्यटन मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘जनता उन्हें स्थायी रूप से पर्यटन पर भेज चुकी’ है, उनकी बौखलाहट स्वाभाविक है,

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खुलासे पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पलटवार किया है। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा अखिलेश के इस बयान के पीछे सहकारिता चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होना है, उन्होंने इससे पहले भी दोनों डिप्टी सीएम को 100 विधायक लाने पर मुख्यमंत्री बनाने की बात कर चुके हैं, ऐसे में यूपी की जनता इनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती है। दरअसल, अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी उपचुनाव में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के सपा की मदद करने की बात कही थी।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने ट्वीट कर अखिलेश के बयान पर पलटवार किया है। पर्यटन मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘जनता उन्हें स्थायी रूप से पर्यटन पर भेज चुकी’ है, उनकी बौखलाहट स्वाभाविक है, ‘सहकारिता चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होना असल वजह है, मैनपुरी और फिरोजाबाद में सपा का सूपड़ा साफ हुआ है, उन्हें इन चुनावों में प्रत्याशी तक नहीं मिले, जनता उन्हें कतई गम्भीरता से नहीं लेती है।

वहीं उन्होने दूसरे ट्वीट में लिखा कि नेता प्रतिपक्ष इससे पहले भी दोनों उपमुख्यमंत्रियों को 100 विधायकों को लेकर आने पर मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दे चुके हैं, ऐसे में यूपी की जनता उन्हें कतई गम्भीरता से नहीं लेती है। दरसअल पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि इस प्रदेश की बर्बादी के जिम्मेदार मुख्यमंत्री हैं, पर्यटन मंत्री नहीं, पर्यटन मंत्री कब दूसरे के साथ पर्यटन कर लें ये आपको न पता, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के दौरान पर्यटन मंत्री अंदर ही अंदर समाजवादी पार्टी से मिला हुआ था. गौरतलब है कि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मैनपुरी सदर से बीजेपी विधायक हैं

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...