1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कुशीनगर में की जनसभा, बोले- कुशीनगर के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की जरूरत

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कुशीनगर में की जनसभा, बोले- कुशीनगर के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की जरूरत

मुख्यमंत्री बृजेश पाठक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नगर में ट्रिपल इंजन के सरकार की बहुत आवश्यकता है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कुशीनगरः नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाने चुनावी मैदान में उतर चुकी है। इसी कड़ी में कुशीनगर में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नगर में ट्रिपल इंजन के सरकार की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नगरों के विकास के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। हम केंद्र और प्रदेश की सारी योजनाएं धरातल पर उतारेंगे। कुशीनगर के विकास को लेकर सरकार गंभीर हैं। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। राममंदिर को लेकर पूरी तैयारियां हैं। वहीं राम मंदिर 2024 में दर्शन के लिए खुल जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार में माफिया गाड़ियों में बंदूक लेकर चलते थे। वे अब जेल हैं। गले में तख्ती लगाकर जान की भीख मांग रहे हैं। 25 हजार से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। घोटालों और भ्रष्टाचार के रसातल में डूबे देश और प्रदेश को बाहर निकालने का काम किया गया है। पहले बीमारी में घर का गहना बिकता था, अब आयुष्मान भारत से पांच लाख का मुफ्त उपचार मिल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मेडिकल कॉलेज बन गया है। किसानों को सम्मान निधि देकर उनका सम्मान किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...