1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. विराट कोहली के लिए आज का दिन है बेहद खास, जानिए कैसे…

विराट कोहली के लिए आज का दिन है बेहद खास, जानिए कैसे…

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: निहाल राठौर

नई दिल्ली: क्रिकेट को भारत के लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। यही वजह है कि भारत मे क्रिकेटरो को भगवान के रूप मे देखा जाता है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास मे आज का दिन काफी अहमियत रखता है। आज ही के दिन (2 मार्च 2008) को अंडर-19 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला हुआ था।

कोहली की कप्तानी में ही भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था। साउथ अफ्रीका और भारत मे हुए फाइनल मुकाबले मे, भारत ने साउथ अफ्रीका को 12 रनों से मात देकर शानदार जीत को हासिल किया। उस समय रविंद्र जडेजा भारत के उप-कप्तान थे।

आपको बता दे कि, अंडर-19 (2008) का शानदार जीत विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के लिए काफी भाग्यशाली साबित हुआ, लेकिन सभी खिलाड़ियों लिए भाग्यशाली नहीं था। उनमें से कुछ तो अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम में आने का रास्ता तलाश रहे हैं, जबकि कईयों ने क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया।

BCCI ने ट्वीट कर अंडर-19 (2008) की यादें फिर से ताजा कर दी। इस ट्वीट मे BCCI ने विराट कोहली को भी टैग किया है। साथ ही, इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर वाले पहले क्रिकेटर बनने की बधाई भी दी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...