1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शुरू होने जा रहा इन 9 जिलों के लिए चौथे चरण का नामांकन, पढ़ें पूरी खबर..

शुरू होने जा रहा इन 9 जिलों के लिए चौथे चरण का नामांकन, पढ़ें पूरी खबर..

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के लिए आज से चौथे चरण का नामांकन शुरू हो गया है। 3 फरवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। वही, 7 फरवरी तक नाम वापसी हो सकती है। चौथे चरण में 9 जिलों में होगा नामांकन। जिसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली के साथ फतेहपुर और बांदा में नामांकन होगा। आपको बता दें कुल 60 सीटों के लिए नामांकन होगा।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के लिए आज से चौथे चरण का नामांकन शुरू हो गया है। 3 फरवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। वही, 7 फरवरी तक नाम वापसी हो सकती है। चौथे चरण में 9 जिलों में होगा नामांकन। जिसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली के साथ फतेहपुर और बांदा में नामांकन होगा। आपको बता दें कुल 60 सीटों के लिए नामांकन होगा।

आपको बता दें आज से शुरू होने वाले नामांकन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी देर रात फील्ड पर निकले थे। जहां उन्होने कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन केंद्र का दौरा किया। सभी नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। नामांकन के लिए 36 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। नामांकन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया।

चौथे चरण की चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। 27 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा नामांकन। नामांकन में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा।

वही, लखीमपुर मे भी चौथे चरण के नामांकन के लिए सभी तैयारियां हो गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन, कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के लिए दो लोगों को अनुमति होगी। कलेक्ट्रेट परिसर में जगह-जगह बैरकटिंग की गई। बांदा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, सदर तहसील परिसर में होंगे नामांकन, नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए किए गए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

वही,कोरोना वायरस के मद्देनजर पश्चिम बंगाल निर्वाचन आयोग ने चार नगर निगम के चुनाव 12 फरवरी को कराने का फैसला लिया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, सिलीगुड़ी नगर निगम, चंद्रनगर नगर निगम, बिधाननगर नगर निगम और आसनसोल नगर निगम के चुनाव अब 22 जनवरी के बजाय 12 फरवरी को होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...