1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. निर्भया के दोषी कानून के साथ खेल रहे है -सॉलिसिटर जनरल

निर्भया के दोषी कानून के साथ खेल रहे है -सॉलिसिटर जनरल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

निर्भया के दोषियों की फांसी फिर टल गयी है, उन्हें 1 फरवरी को फांसी होनी थी लेकिन पटिलाया कोर्ट ने उनकी फांसी पर रोक लगा दी, इससे पहले उन्हें जनवरी के महीनें में फांसी होनी थी।

कल आये निर्णय के बाद केंद्र सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन कोर्ट पहुंच गए है जहां तुषार मेहता ने कहा कि उन्होनें कहा कि चारों दोषी एक साथ मिलकर कानून के साथ खेल रहे हैं, ताकि किसी भी तरह उनकी फांसी की सजा टल जाए।

उन्होंने दलील दी कि शुक्रवार को पटियाला हाउस कार्ट ने दोषी विनय की याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित होने के चलते शनिवार को दोषियों की फांसी का स्थगित कर दिया। 

केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई आज के लिए तय की। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार की एकल पीठ ने केंद्र और तिहाड़ प्रशासन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...