1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान – महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा NRC

उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान – महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा NRC

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बीजेपी से अलग हुई शिव सेना के तेवर अब कई मुद्दों पर बीजेपी से अलग नजर आ रहे है, अब शिव सेना की असहमति राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण यानी NRC को लेकर है, महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने शिव सेना के मुखपत्र सामना को साक्षात्कार दिया है।

अपने इस इंटरव्यू में उद्धव ने कहा, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) नागरिकता छीनने को लेकर नहीं है। यह देने के लिए है। हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा। मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।

वही एनआरसी को लेकर भी उनकी राय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उलट ही है, दरअसल असंम में सालों से लंबित इस मांग को पूरा किया गया और उसके बाद से ही अमित शाह हमेशा यह कह रहे है की यह पुरे देश में लागू किया जाएगा और घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा।

लेकिन कई राज्यों के मुख्यमंत्री अमित शाह के इस प्लान को नकार चुके है और अब इस लिस्ट में उद्धव ठाकरे का नाम भी शामिल हो गया है तो ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा की आगे शिव सेना के रुख में कोई परिवर्तन आएगा या नहीं !

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...