1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के परिवहन व्यवस्था को दी ऐतिहासिक मजबूती, बसों की संख्या हुई 6900..

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के परिवहन व्यवस्था को दी ऐतिहासिक मजबूती, बसों की संख्या हुई 6900..

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के परिवहन व्यवस्था को ऐतिहासिक मजबूती देते हुए बेड़े में 100 लो फ्लोर एसी सीएनजी बसों और शामिल कर लिया है। राजघाट बस डिपो पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इन बसों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही दिल्ली में पहली बार बसों की संख्या बढ़कर 6900 हो गई है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में आज से 100 लो-फ़्लोर एसी सीएनजी बसें भी जुड़ गई हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के परिवहन व्यवस्था को ऐतिहासिक मजबूती देते हुए बेड़े में 100 लो फ्लोर एसी सीएनजी बसों और शामिल कर लिया है। राजघाट बस डिपो पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इन बसों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही दिल्ली में पहली बार बसों की संख्या बढ़कर 6900 हो गई है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में आज से 100 लो-फ़्लोर एसी सीएनजी बसें भी जुड़ गई हैं। यह बसें बाहरी दिल्ली के घुम्मनहेड़ा डिपो से दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र में चलेंगी। साथ ही, आने वाले दिनों में कई सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें भी आने वाली हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले अधिकतर बसें कॉमनबेल्थ गेम्स के दौरान ली गई थीं और तब दिल्ली के बस बेड़े में 6 हजार बसें थी। हम दिल्ली में बस ट्रांसपोर्ट को बहुत अच्छा करने के साथ ही लोगों को अच्छी फ्रीक्वेंसी के साथ बसें उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। वहीं, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली की बसें अब देश भर में सुरक्षित, सुलभ और सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का उदाहरण पेश कर रही हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली परिवहन विभाग के क्लस्टर स्कीम के तहत आज 100 लो-फ़्लोर एसी सीएनजी बसों को दिल्ली की जनता को समर्पित किया। राजघाट बस डिपो पर आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फीटा काट कर इन बसों को निर्धारित रूटों पर चलने के लिए हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ इन एसी सीएनजी लो फ्लोर बसों में यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई आधुनिक सुविधाओं का भी जायजा लिया। यह बसें दिल्ली के 9 रूटों पर चलेंगी। दिल्ली परिवहन विभाग के बेड़े में 100 लो-फ़्लोर एसी सीएनजी और बसें जुड़ने के बाद दिल्ली के लोगों का आवागमन और आसान हो गया है। इसके साथ ही, दिल्ली सरकार कुछ और सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें आने वाले दिनों में सड़क पर उतारने जा रही है। जिसके बाद दिल्ली की परिवहन व्यवस्था और मजबूत हो जाएगी।

यह सभी बसें अधिकतर ग्रामीण एरिया के रूटों पर चलेंगी- अरविंद केजरीवाल

राजघाट बस डिपो पर 100 लो-फ़्लोर एसी सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाने के उपरांत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज हम लोगों ने 100 लो-फ़्लोर एसी सीएनजी बसों का उद्घाटन किया और यह बसें आज से दिल्ली की सड़कों के उपर चलनी चालू हो जाएंगी। घुम्मनहेड़ा में नया बस डिपो बनाया गया है। वहां पर यह बसें रहेंगी। यह सभी बसें अधिकतर ग्रामीण एरिया के रूटों पर चलेंगी। इन 100 एसी सीएनजी लो फ्लोर बसों के आने के बाद दिल्ली के अंदर अब कुल 6900 बसें चल रही हैं। दिल्ली परिवहन विभाग की यह अभी तक की सबसे ज्यादा बसें हैं। इससे पहले अधिकतर बसें कॉमनबेल्थ गेम्स के दौरान ली गई थीं। उस दौरान दिल्ली में करीब 6 हजार बसों की फ्लीट थी। अब दिल्ली में बसों का बेड़ा 6900 पर पहुंच गया है।

आने वाले दिनों में कई सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें भी आने वाली हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी भी बसों का आना चालू है। हम और भी कई बसों खरीद रहे हैं। आने वाले समय में सीएनजी बसें आने वाली हैं, डीटीसी की भी बसें आने वाली हैं और अभी काफी इलेक्ट्रिक बसें भी आने वाली हैं। बसों को आने में थोड़ा समय लगता है। यह रातों-रात नहीं हो पाता है। टैंडर समेत अन्य प्रक्रिया पूरी करने में दो-तीन साल का समय लग जाता है। जब हमारी सरकार बनी थी, उस समय दिल्ली मंे बसों की बहुत ज्यादा कमी थी। कई साल से बसों की खरीद नहीं हुई थी। हमारी सरकार आने के बाद बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की गई और इस प्रक्रिया को पूरा करने में समय लगा और अब बसों का आना शुरू हो गया है। हम दृढ़ संकल्पित हैं कि दिल्ली के अंदर बस ट्रांसपोर्ट बहुत अच्छा हो और लोगों को अच्छी फ्रीक्वेंसी के साथ बसें मिल सकें।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन के बेड़े में आज से 100 लो-फ़्लोर एसी सीएनजी बसें भी जुड़ गई हैं, जो बाहरी दिल्ली के घुम्मनहेड़ा डिपो से दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्र में चलेंगी। आने वाले दिनों में कई सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें भी आने वाली हैं।’’

दिल्ली सरकार परिवहन सिस्टम को मजबूत व कुशल बनाने के साथ लोगों को अच्छी कनेक्टिविटी देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं- कैलाश गहलोत

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन प्रणाली हमारी जीवन रेखा है। दिल्ली सरकार परिवहन सिस्टम को मजबूत व कुशल बनाने के साथ लोगों को अच्छी कनेक्टिविटी देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस साल दिल्ली परिवहन को बेहद मजबूत करने की हमारी योजना है। चाहे वह बस हो, मेट्रो हो या फिर बस डिपो का इंफ्रास्ट्रक्चर हो। इसके अलावा, हम दिल्ली के ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल करने जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक की पहली बस आ चुकी है दिल्ली की सड़कों पर चलने के लिए तैयार है। दिल्ली की बसें अब देश भर में सुरक्षित, सुलभ और सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का उदाहरण पेश कर रही हैं। साथ ही, हम प्रत्येक दिल्लीवासी को किसी भी समय सुरक्षित लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए अपने पैरा ट्रांजिट सिस्टम का विस्तार कर रहे हैं।

एसी लो फ्लोर बसों की विशेषताएं

– एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
– ऑटो सप्रेस सिस्टम
– दरवाजा खोलने वाला बजर
– सुरक्षा अलार्म
– दबाव के लिए एयर सस्पेंशन सिस्टम
– लो फ्लोर
– स्वचालित गियर शिफ्टिंग
– पूरी तरह से वातानुकूलित
– यात्री सुरक्षा के लिए स्टॉप बटन
– आपातकाल के लिए एसओएस बटन
– बस के अंदर 5 कैमरे
– बस के बाहरी हिस्से में 1 कैमरा
– एंटी पिंच तकनीक आधारित दरवाजे
– मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट
– महिलाओं के लिए विशिष्ट गुलाबी सीटें
– जीपीएस युक्त
– डिफॉगिंग सिस्टम
– आपातकालीन निकास द्वार

इन बसों का यह होगा रूट-

1- रूट नंबर 892

इस रूट पर छावला स्कूल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट-2 तक बस चलेगी। 37 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल 8 बसें चलेंगी। यह बस छावला, द्वारका सेक्टर 22, द्वारका सेक्टर 2, डाबरी मोड़, मायापुरी, कृति नगर होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट नंबर-2 तक जाएगी।

2- एयरपोर्ट एक्सप्रेस-8

इस रूट पर नजफगढ़ टर्मिनल से आईजीआई टर्मिनल-2 तक बस चलेगी। 39 किमी लंबे रूट पर 8 बसें चलेगी। यह बसें नजफगढ़, छावला, एयरपोर्ट टर्मिनल-2 होकर गुजरेंगी।

3- रूट नंबर-567

कमरुद्दीन नगर टर्मिनल से सराय काले खां तक 30 किमी लंबे रूट पर 22 बसें चलेंगी। यह बसें नांगलोई, ज्वालापुरी, पीरागढ़ी, पश्चिम विहार डब्ल्यू/टी, रोड नं. 29/30 क्रॉसिंग, सिंडिकेट बैंक, पीबी टर्मिनल, राजा गार्डन, मायापुरी डिपो, नारायना विलेज, बरार स्क्वायर, आरआर लाइन्स, धौला कुआँ, मोती बाग, नरौजी नगर, एम्स, एंड्रयूजगंज, लाजपत नगर होकर जाएंगी।

4- रूट नंबर- 926

टिकरी बॉर्डर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (फतेहपुरी) तक के 30.30 किमी लंबे इस रूट पर 20 बसें चलेंगी। यह बसें फतेहपुरी, मोरी गेट/आईएसबीटी, आइस फैक्ट्री, जीजी सिंह मार्ग, सराय रोहिल्ला, ज़खीरा, पीबी टर्मिनल, मादीपुर जेजे कॉलोनी, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, नांगलोई, कमरुद्दीन नगर क्रॉसिंग, मुंडिका, हिरणकुंडा क्रॉसिंग, टिकरी पियाओ से होते हुए टिकरी बॉर्डर तक जाएंगी।

5- रूट नंबर- 219

कमरुद्दीन नगर टर्मिनल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (फतेहपुरी) के 19.90 किमी लंबे इस रूट पर 8 बसें चलेंगी। यह बसें पुराना रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी/मोरी गेट, आइस फैक्ट्री, केजी मार्केट, दया बस्ती, जखीरा, पी.बी. टर्मिना, मादीपुर, जेजे कॉलोनी, पीरा गढ़ी, ज्वाला पुरी, नांगलोई से होकर कमरुद्दीन नगर टर्मिनल तक पहुंचेंगी।

6- रूट नंबर- 964

सरस्वती विहार वाटर टैंक से नेहरू प्लेस टर्मिनल तक के 35.20 किमी लंबे इस रूट पर 10 बसें चलेंगी। यह बसें नेहरू प्लेस टर्मिनल, एसएनपी डिपो, लाजपत नगर, आश्रम, सराय काले खां, रोड ब्रिज क्रॉसिंग, रेलवे ब्रिज रिंड रोड, इतो रिंग रोड, शांति वन, जमुना बाजार, आई एस बी टी रिंग रोड, पुराना सचिवालय, जीटीबी नगर, मॉडल टाउन-2, अशोक विहार क्रॉसिंग, डब्ल्यूपी डिपो, जेडी ब्लाक पीतम पुरा, ए-सरस्वती विहार, सरस्वती विहार डब्ल्यू/टंकी तक जाएंगी।

7-रूट नंबर-849

कमरुद्दीन नगर टर्मिनल से तिलक नगर तक के 18.40 किमी लंबे इस रूट पर 5 बसें चलेंगी। यह बसें तिलक नगर, एचएन डिपो, बेरी वाला बाग, एमपी डिपो, राजा गार्डन, पी.बी. क्लब, पी. बाग टी, मादीपुर जेजे कॉलोनी, पीरा गढ़ी, ज्वाला पुरी, नांगलोई जेजे कॉलोनी, कमरुद्दीन नगर टर्मिनल तक जाएंगी।

8- रूट नंबर- 962

कंझावला ग्राम से केन्द्रीय टर्मिनल तक के 30 किमी लंबे इस रूट पर 9 बसें चलेंगी। यह बसें केन्द्रीय टर्मिनल, डॉ आरएमएल अस्पताल, मंदिर मार्ग, साधुवासवानी एमजी, टेली एक्सचेंज, डब्ल्यू पी नगर, करम पुरा, पी बी टर्मिनल, मादीपुर जेजे कॉलोनी, पीरागढ़ी, मंगोलपुर खुर्द, पूठ कलां, बेगमपुर, कराला, कंझावला तक जाएंगी।

9-रूट नंबर-940

मंगोलपुरी क्यू ब्लॉक से शिवाजी स्टेडियम तक के 25.40 किमी लंबे इस रूट पर 10 बसें चलेंगी। यह बसें शिवाजी स्टेडियम, केंद्रीय टर्मिनल, रिज रोड, शंकर रोड, पश्चिम पटेल नगर, करमपुर टी, पंजाबी बाग टर्मिनल, मादीपुर जेज कॉलोनी, पीरागढ़ी, बी-ब्लॉक मंगोलपुरी, क्यू- ब्लाक मंगोल पुरी तक जाएंगी।
——-

कोरोना को लेकर हमारी सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं, इसलिए घबराएं नहीं, लेकिन जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करें- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड को लेकर कहा कि कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें कोई दो-राय नहीं है। हम सब लोग जानते हैं कि ओमिक्रॉन का संक्रमण बहुत ज्यादा है। यह बहुत ही तेजी से फैलने वाला वायरस है। दिल्ली में इस समय संक्रमण दर भी लगभ 29 फीसद के पार पहुंच गया है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा कम है और मौत भी बहुत कम है। इसलिए लोगों को चिंता करने और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार की तरफ से सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं। अस्पतालों में बेड्स की कोई कमी नहीं है। आईसीयू बेड्स की भी कोई कमी नहीं है। हमें घबराना नहीं है, लेकिन जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना है। हम कोरोना की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अगर जरूरत पड़ेगी तभी पाबंदियों को बढ़ाएंगे, लेकिन अगर कोरोना के मामले कम होने लगे, तो पाबंदियों को घटाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...