1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 387085 तक पहुंची

यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 387085 तक पहुंची

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 387085 तक पहुंची

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण में पहले की तुलना में कुछ कमी आई है।

सरकार का दावा है कि पॉजिटिविटी रेट कम होने की वजह से सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है, जो अच्छा संकेत है।

अधिकारियों ने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान के 4403 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले कुछ दिनों की तरह आज भी नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है।

यूपी में बीते 24 घंटे में 5656 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं।

कोरोना महामारी की चपेट में आकर अभी तक 5594 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 4403 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 387085 हो गई है।

इसमें से 325888 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब बढ़कर 84.19 प्रतिशत हो गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...