1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कन्नौज : अनामिका शुक्ला मामले में गिरफ्तार जसवंत पर बीएसए ने जांच कराकर एक बड़ी कार्रवाई की

कन्नौज : अनामिका शुक्ला मामले में गिरफ्तार जसवंत पर बीएसए ने जांच कराकर एक बड़ी कार्रवाई की

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रईस की रिपोर्ट

कन्नौज जिले के ब्लॉक हसेरन क्षेत्र के उच्च प्राथमिक स्कूल रामपुर बरौली में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात विभव सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह वाकई में जसवंत है।

इसका खुलासा कासगंज एसपी ने किया था। बीएसए केके ओझा ने बताया कि जसवंत सिंह पुत्र महाराम विभव पुत्र विनोद सिंह के नाम से प्राथमिक स्कूल रामपुर बरौली में 22 सितंबर 2015 से प्रधानाध्यापक पद पर कार्य कर रहा था।

इसने दूसरे के कागज लगाए थे कासगंज एसपी ने पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी थी जिस पर हमने 3 सदस्यीय समित बनाकर जांच कराई थी

उनकी आख्या के अनुसार इस को बर्खास्त कर खंड शिक्षा अधिकारी को संबंधित थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं और ज्वाइनिंग तारीख 22 सितम्बर 2015 से वेतन रिकवरी के आदेश दिए गए हैं ।

आपको बता दें कि सूबे में इन दिनों अनामिका शुक्ला की भर्ती का प्रकरण हाईलाइट है। कई जिलों में फर्जी शिक्षिकाएं व शिक्षक पकड़े जा रहे हैं।

किसी न किसी रूप में अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी करने वाले सुप्रिया जाटव से जसवंत के भी ताल्लुक हैं।

जसवंत ने भाई पुष्पेंद्र उर्फ नीतू के साथ मिलकर फर्जी तरह से सुप्रिया को नौकरी दिलाई थी। साथ ही जसवंत भी विभव के नाम से फर्जी तरह से नौकरी कर रहा था ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...