1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शाह पर कांग्रेस का पलटवार, पूछा-क्या खरीद-फरोख्त, संस्थानों पर कब्जा ही विरासत है?

शाह पर कांग्रेस का पलटवार, पूछा-क्या खरीद-फरोख्त, संस्थानों पर कब्जा ही विरासत है?

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी ही पार्टी के एक नेता पर भड़क गए। इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। अब इसपर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार किया है। उन्होंने पूछा है कि आखिर क्यों, खरीद-फरोख्त, बड़े पैमाने पर चूक और संस्थाओं पर कब्जा करना एकमात्र विरासत है।

सुरजेवाला ने अपने ट्विटर पर लिखा, भारत की सत्ताधारी पार्टी होने के नाते भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए। उसके शासन को केवल दो लोगों की सरकार के तौर पर क्यों वर्णित किया जाता है और बाकियों को दरकिनार क्यों किया गया? क्या खरीद-फरोख्त, संस्थानों पर कब्जा और बड़े पैमाने पर चूक ही आपकी विरासत है? उनसे भी सवाल होना चाहिए, जिन्होंने अपने गुरू और साथी को जबरन सेवामुक्त और अपमानित करके पदों पर कब्जा कर लिया।

सुरजेवाला ने आगे कहा, नेहरू-गांधी के प्रति आपकी इतनी घृणा क्यों है? एलके आडवाणी, एमएम जोशी, केशुभाई पटेल, कलराज मिश्र, सुषमा स्वराज, हरेन पंड्या, संजय जोशी… यह लिस्ट बहुत लंबी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...