1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. भारत दौरे के बाद बोलें ट्रंप- वहां एक लाख लोग थे यहां 15 हजार

भारत दौरे के बाद बोलें ट्रंप- वहां एक लाख लोग थे यहां 15 हजार

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

हाल ही में भारत पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य स्वागत किया था। जिसके बाद ट्रंप ने मोदी की जमकर तारीफ भी की। बता दे शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिणी पूर्वी अमेरिकी राज्य के दक्षिण कैरोलिना में एक रैली को संबोधित कर रहें थे।

इस रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने एक बार फिर से पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी एक महान व्यक्ति हैं, जो अपने देशवासियों से प्यार करते हैं। वहीं ट्रंप ने मोदी द्वारा किए गए अपने स्वागत के बारे में कहा, भारत में उनके स्वागत में लाखों की संख्या में लोग आए थे, लेकिन इस रैली में कम हैं।

बता दे ट्रंप ने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ को संबोधित करने को लेकर कहा कि भारत दौरे के बाद से वह अब भीड़ को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं होते हैं। उन्होंने कहा पीएम मोदी महान नेता हैं, उनकी लोकप्रियता काफी अधिक है। भारत जाना मेरे लिए सार्थक रहा।

दक्षिणी पूर्वी अमेरिकी राज्य के दक्षिण कैरोलिना में रैली में कम लोग होने पर ट्रंप ने कहा कि मुझे आपसे यह कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा लेकिन भारत में एक लाख से ज्यादा सीट वाला स्टेडियम था। जो कि पूरा भरा हुआ था।

वह सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। पीएम मोदी मेरे साथ थे, बहुत अच्छे इंसान हैं, जिन्हें भारत में काफी प्यार मिलता है। आगे ट्रंप ने कहा, यहां भी भीड़ अच्छी है, लेकिन मैं ऐसी जगह से लौटा हूं जहां एक लाख लोग थे। यहां कितने होंगे? 15 हजार? ऐसे में उत्साह आना मुश्किल होता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...