1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीएम मोदी का आज काशी दौरा, वाराणसी को करोड़ों की देगें सौगात

पीएम मोदी का आज काशी दौरा, वाराणसी को करोड़ों की देगें सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को काशी आ रहे हैं। इस दौरान वह नई शिक्षा नीति के संबंध में तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। देशभर में काली फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद मचा हुआ है, भाजपा महुआ मोइत्रा पर हमलावर है। उधर उद्धव ठाकरे शिवसेना बचाने में जुटे हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को काशी आ रहे हैं। इस दौरान वह नई शिक्षा नीति के संबंध में तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। देशभर में काली फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद मचा हुआ है, भाजपा महुआ मोइत्रा पर हमलावर है। उधर उद्धव ठाकरे शिवसेना बचाने में जुटे हैं। इसी बीच पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं और उनकी शादी हो रही है। इस्लाम में पवित्र हज यात्रा भी आज से ही शुरू हो रही है। आज एमएस धोनी का जन्मदिन भी है, इस मौके पर उनकी लंदन में हो रहे विम्बलडन से उनकी तस्वीर भी सामने आई है।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है। पीएम मोदी करीब 1बजे यहां पहुंचेगे और 5 बजे वापस चले जाएंगे। इस दौरान वो करीब 1812 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम के आगमन से पहले काशी का उत्साह चरम पर है हर ओर स्वागत गीत गाये जा रहे हैं और झंडे बैनर लगाकर स्वागत की तैयारियां की जा रही है। काशी का कोना-कोना सजकर तैयार हो गया है।

पीएम मोदी अपने काशी दौरे के दौरान सावन से पहले जनता पर योजनाओं की सौगातों की बारिश करने वाले हैं। पीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी है। पीएम सबसे पहले अक्षयपात्र मेगा किचन योजना की शुरुआत करेंगे और 20 छोटे बच्चो के साथ भोजन करेंगे। उसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर अखिल भारतीय शिक्षा समागम की शुरुआत करेंगे और नई शिक्षा नीति पर शिक्षाविदों को संबोधन देंगे। यहां से पीएम सिगरा स्टेडियम जाएंगे लगभग 20 हजार लोगों को संबोधित करेंगे और खिलाडियो से बातचीत करेंगे. यहीं से पीएम योजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई यानी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 1200 करोड़ के 13 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ 595 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासन ने 1812.11 करोड़ रुपये की योजनाओं की लिस्ट जारी की है। इसमें 1220.58 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास और 591.53 करोड़ की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में नई शिक्षा नीति पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा सम्मलेन का प्रधानमंत्री शुभारंभ भी कर सकते हैं। इसके बाद संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम पुर्ननिर्माण कार्य फेज वन की नींव रखने के साथ परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ ही साथ जनता को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सभी विभागों को सतर्क किया गया है। लोक निर्माण विभाग को पंडाल बनाने समेत अन्य कार्यों के टेंडर आदि को फाइनल करने तक का निर्देश दिया जा चुका है। इसको लेकर सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं।

पीएम नरेन्द्र मोदी 13 जुलाई को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 296. 07 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जनता को समर्पित करेंगे। उनका जालौन में एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री ने भी इसका शिलान्यास भी किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...