1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एशिया में सेना की तैनाती को लेकर अमेरिका पर ओवैसी : पाक एयरबेस पर खड़े चीनी जेट्स से कैसे निपटेंगे?

एशिया में सेना की तैनाती को लेकर अमेरिका पर ओवैसी : पाक एयरबेस पर खड़े चीनी जेट्स से कैसे निपटेंगे?

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने साढ़े नौ हजार सैनिकों को एशिया में तैनात करने का फैसला किया है। विदेश मंत्री पोम्पियो की माने तो चीन ने पुरे साउथ एशिया के लिए खतरा पैदा कर दिया है।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद ओवैसी ने इस पुरे मामले पर तंज करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, आप राजस्‍थान और गुजरात से सटे पाकिस्‍तानी बेसेज पर जो PLA एयरफोर्स के फाइटर जेट्स जमा होंगे, उनसे कैसे निपटेंगे ?

दरअसल दक्षिणी चीन सागर में चीन की दादागिरी बहुत बढ़ गयी है वहीं अमेरिका ने वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया जैसे देशों को भी चीन से खतरा बताया है।

ज्ञात हो, गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहीद होने के बाद से दोनो देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। चीन ने गलवान घाटी पर अपना कब्ज़ा होने की बात कही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...