1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 30 लाख के करीब पहुंचे संक्रमित, 54 हजार से ज्यादा की मौत

30 लाख के करीब पहुंचे संक्रमित, 54 हजार से ज्यादा की मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पूरा विश्व कोरोना महामारी से परेशान है. देश में कोरोना संक्रमितों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आंकड़ो के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 54 हजार को पार हो गया है. देश में आज एक ही दिन में 68 हजार 898 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 29 लाख 5 हजार 823 हो गई है. और 54 हजार 849 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी. कोरोना से होने वाली मृत्यु दर गिरकर 1.89 फीसदी हो गई है. वहीं मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 प्रतिशत पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 6 लाख 92 हजार 28 मरीजों का कोविड-19 से संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है जो अबतक आए कुल मामलों का 23.82 प्रतिशत है. देश में 7 अगस्त को कोरोना के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे. ICMR के अनुसार देश में 20 अगस्त तक कुल 3 करोड़ 34 लाख 67 हजार 237 नमूनों की कोरोना के लिए जांच की गई.जिनमें से 8 लाख 5 हजार 985 नमूनों की जांच कल की गई है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...