1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. PM Modi की सुरक्षा में चूक पर सिद्धू के बिगड़े बोल, ‘सुरक्षा के नाम पर ड्रामा हो रहा है’

PM Modi की सुरक्षा में चूक पर सिद्धू के बिगड़े बोल, ‘सुरक्षा के नाम पर ड्रामा हो रहा है’

पंजाब में पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब सरकार के बचाव में उतर आए। कहा कि मामले को चालाकी से डायवर्ट किया जा रहा है ।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली: सिद्धू ने कहा कि, हर कांग्रेस कार्यकर्ता और पंजाब का नागरिक अपनी देश की सुरक्षा के लिए जान लगा देगा। प्रधानमंत्री जी आप भारतीय जनता पार्टी के नहीं हैं। आप सबके प्रधानमंत्री हैं। आपकी जान की कीमत इस देश का बच्चा-बच्चा जानता है। आप इस राज्य का, इसकी पंजाबियत का ये कहकर अपमान कर रहे हैं कि यहां आपकी जान को खतरा था। जितने तिरंगे आपने और आपकी पार्टी ने नहीं फहराए होंगे, उतने हमारे राज्य के सपूतों पर लपेटे जाते हैं।

70 हजार कुर्सियों में सिर्फ 500 लोग

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, पीएम मोदी का ये कहना कि पंजाब में उनकी जान को खतरा है, वो एक ड्रामा है। मैं ये मानता हूं कि ये बड़ी सफाई से बेइज्जती को बचाने के लिए एक कोशिश की गई थी। क्योंकि आज तक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ होगा कि 70 हजार कुर्सियों में 500 बंदों को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री एड्रेस करे। मैं सवाल करता हूं कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा क्या पंजाब पुलिस तक सीमित है? क्या इसमें आईबी, रॉ या किसी अन्य एजेंसी शामिल नहीं होती? इसमें हजारों लोग लगे होते हैं।

सिद्धू ने सवाल उठाते हुए कहा कि, जब कोई ऐसा प्लान ही नहीं था कि वो सड़क से जाएंगे तो ये प्लान कैसे बदल गया। इससे साफ है कि वो इस बेइज्जती से बचना चाहते थे। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ऐसा पहली बार नहीं कर रही है। हमारे किसान एक साल तक बैठे रहे। उसे न तो एमएसपी की बढ़त मिली। आपने कहा था कि उनकी इनकम को डबल कर देंगे, उसकी जगह आपने जो उसके पास था वो भी छीन लिया। हमारे किसानों को आतंकवादी, मवाली, आंदोलनजीवी और खालिस्तानी का नाम दिया।

हिंसक नहीं हो सकते हैं किसान – सिद्धू

सिद्धू ने कहा कि, मैं ये मान सकता हूं कि पंजाब में 60 फीसदी किसान आपके खिलाफ खड़े हो सकते हैं। लेकिन मैं ये नहीं मान सकता कि इनमें से कोई भी हिंसक हो सकता है। ना तो ये दिल्ली में हिंसक थे और ना ही पंजाब में हो सकते हैं। इसीलिए ये कहना कि आपकी जान को खतरा है।।। ये पंजाब और पंजाबियत और हम सबके नाम पर कालिख पोथने का प्रयास है। आप ये जानते हैं कि आपको न तो पंजाब में वोट हैं और ना ही सपोर्ट है। इसलिए पंजाब को बदनाम करके और आखिरी एक महीने में माहौल खराब करके आप दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ना चाहते हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...