1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जावड़ेकर बोले-लोकतंत्र की हत्या करने वाले आज सरकार पर सवाल उठा रहे है

जावड़ेकर बोले-लोकतंत्र की हत्या करने वाले आज सरकार पर सवाल उठा रहे है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरूवार को कांग्रेस पर हमला बोला। देश में 1975 में 25 जून को लगे आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

जावड़ेकर ने आपातकाल लागू होने के 45 साल पूरे होने पर कहा, मुझे आश्चर्य होता है कि जिन्होंने 45 साल पूर्व लोकतंत्र की हत्या की, आज वे सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने पूरे तंत्र को कुचल कर रख दिया, लोगों की आजादी छीन ली और हजारों लोगों खासकर विपक्षी लोगो को जेल भेज दिया, आज वह लोग आजादी के नारे बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीति को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।

जावड़ेकर ने यह भी कहा, 25 जून 1975 को कांग्रेस ने एक परिवार को बचाने के लिए देश पर आपातकाल थोप दिया। इसके 45 साल बाद आज भी कांग्रेस वही कर रही है। एक परिवार को बचाने का काम।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...