1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी नेताओं को नोटिस भेजा, जानिये क्यों ?

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी नेताओं को नोटिस भेजा, जानिये क्यों ?

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम रहे कमलनाथ ने मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को लीगल नोटिस भेजा है।

दरअसल प्रभात झा ने कहा था कि कमलनाथ चीन का एजेंट बनकर वाणिज्य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे।

उन्होंने यह भी आरोप लगाए थे कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भारत की पार्टी कांग्रेस के बीच एक समझौता हुआ। ऐसा करने से चीन को जो लाभ हुआ।

अब उनके इस बयान को लेकर कमलनाथ ने अपने वकील वरुण तनखा के माध्यम से दोनों नेताओं को नोटिस भेजा है।

लीगल नोटिस में कहा गया है कि पूरी जानकारी के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन पर अनर्गल आरोप लगाए है।

उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी होगी और अगर ऐसा नहीं करते तो कमलनाथ कानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य हो जायेगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...