1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. कांग्रेस में सब-कुछ ठीक!

कांग्रेस में सब-कुछ ठीक!

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कांग्रेस नेतृत्व को लेकर चल रहे विवाद में अब खबरें हैं कि सोनिया गांधी ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। ये जानकारी सोमवार शाम पौने 6 बजे के करीब आई। तो तमाम अटकलों पर विराम लग गया। इससे ठीक पहले विरोधाभास भी हो गए..और पैचवर्क का काम भी। दरअसल CWC की बैठक में नेतृत्व बदलाव पर फैसला लेना था। लेकिन बैठक से भी कोई हल नहीं निकला…लिहाजा अभी कोई फैसला भी नहीं हो सका है। नतीजतन सोनिया गांधी के ही पद पर रहने पर सहमति बनी है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस के कुनबे में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी चला।..यहां तक कि कुछ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ट्वीट्स करके अपना दर्द भी सोशल मीडिया पर साझा किया…लेकिन बाद में साझा सहमति के साथ वो ट्वीट्स वापस ले लिये गए..यानि हटा दिये गए।….इसी के साथ आज सोशल मीडिया में #CWCMeeting और #CongressLeadership भी काफी ट्रेंड में रहा…लेकिन इस मीटिंग का परिणाम वही रहा…जो पहले था। यानि सुबह से शाम ढलते-ढलते आ गई कि…अभी सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगीं। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व के मामले पर कार्यसमिति की बैठक हुई थी ..कवायद थी कि कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव के लिए 23 नेताओं की लिखी चिठ्ठी पर कुछ विचार विमर्श होकर नतीजा निकलेगा। लेकिन इसी बीच बैठक की शुरुआत में ही विवाद हो गया…एक तरफ जहां सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद पर बने रहने में अनिच्छा जताई तो वहीं राहुल गांधी ने चिट्ठी को ही बीजेपी से मिलीभगत करार दे दिया। इसके बाद तो मानो रार सी ठन गई…कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद भड़क गए…लेकिन बाद में फिर उनके भी सुर बदल गए..किये गए ट्वीट हटा लिये गए…और फिर ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया गया…और इसी के साथ ये ऐलान कर दिया गया कि…पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ही बनी रहेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...