1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या के मामले में भारत पहले पायदान पर पहुंचा

कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या के मामले में भारत पहले पायदान पर पहुंचा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस दौरान वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी इसी रफ्तार से बढ़ रही है। सोमवार को भारत ने कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। जाॅन हाॅपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार भारत में अब तक 37,80,107 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में अब तक 2,90,06,033 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1,96,25,959 लोग ठीक हो चुके हैं। दुनियाभर में कोविड-19 से अब तक 9,24,105 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनियाभर के कोविड-19 के आंकड़ों का संकलन कर रहे जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की तालिका के अनुसार भारत में 37,80,107 लोग संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसके साथ ही भारत कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने वाले देशों में पहले पायदान पर है। दूसरे स्थान पर ब्राजील (37,23,206) और तीसरे पर अमेरिका (24,51,406) है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...