1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. उत्तरप्रदेश में मनाना है छठ तो जानिए ये जरूरी बातें, सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए

उत्तरप्रदेश में मनाना है छठ तो जानिए ये जरूरी बातें, सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तरप्रदेश में मनाना है छठ तो जानिए ये जरूरी बातें, सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए

छठ पूजा कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि के दिन की जाती है। यह पर्व चार दिनों का होता है, जो कि कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से प्रारंभ होकर सप्तमी के दिन सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ समाप्त होता है।

सूर्य छठ की मुख्य पूजा 20 नवंबर से प्रारंभ हो रही है, इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा को लेकर राज्य के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग ने भी जिलों को छठ पूजा के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ज्यादातर महिलाएं कोशिश करें कि वो इस बार पूजा अपने घर में ही करें।

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में छठ पूजा पर भारी संख्या में लोगों के एक स्थान पर एकत्र होनें को लेकर सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

दिशा-निर्देश पढ़े

छठ पूजा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए।

हर किसी को पूजा स्थल पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा।
पूजा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट के साथ तैनात होंगे पुलिस अधिकारी।

छठ पूजा स्थल पर महिलाओं के लिए चेंज रूम बनाए जाएंगे।

पूजा स्थल पर डॉक्टर के साथ तैनात रहेगी एम्बुलेंस।

60 साल के ऊपर के उम्र के व्यक्ति और 10 साल से कम उम्र के बच्चों और बुखार व कोरोना लक्षण से ग्रसित लोगों को घाट पर नहीं आने को कहा गया है।

तालाबों के किनारे साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

नदी-तालाब के किनारे पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाए।

घाटों में पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था की जाए।

नदी-तालाबों के किनारे शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए।

पूजा स्थल पर जानबूझकर भीड़ नहीं जुटनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...