1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. आर्थिक अपराधी घोषित हुए भगोड़े नीरव मोदी, जब्त होगी संपत्ति

आर्थिक अपराधी घोषित हुए भगोड़े नीरव मोदी, जब्त होगी संपत्ति

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भगोड़े नीरव मोदी को भारत ने आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है। दरअसल पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13 हजार करोड का घोटाला कर नीरव विदेश फरार हो गया है। इस मामले में भारत की और से यह सख्त आदेश दिए गए थे कि, भगोड़े नीरव मोदी के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए।

साथ ही यह भी कहा गया कि, इस मामले को जल्दी सुलझाया जाए और आरोपी नीरव मोदी को सख्त सजा मिले। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) कोर्ट ने नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।

बताते चलें कि, फिलहाल भगोड़े नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में बंद है और उसकी जेल हिरासत दो जनवरी तक बढ़ी हुई है। नीरव मोदी के अपराधी घोषित होने का मतलब है कि उसकी सारी संपत्ति जब्त की जाएगी, और इस मामले में जल्द कार्रवाई शुरू हो सकती है।

वहीं लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर भारत की अर्जी पर मई में सुनवाई होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...