1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर, जान‍िए द‍िल्‍ली में प्रदूषण का हाल ?

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर, जान‍िए द‍िल्‍ली में प्रदूषण का हाल ?

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार चौथे दिन मंगलवार सुबह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। इतना ही नहीं, नोएडा, गाजियाबाद का भी एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया और इन इलाकों की दृष्यता काफी कम हो गई।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली- एनसीआर में लोगों का बढ़ते वायु प्रदूषण से सांस लेने में काफी मुश्किल हो रही है। दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में न केवल हवा जहरीली हो गई बल्कि कोहरे की वजह से लोगों को आने-जाने में मुश्किल हो रही है वही, कि पास की चीजें भी स्पष्ट तौर पर नहीं दिख पा रही हैं। यही वजह है कि सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखीं।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार चौथे दिन मंगलवार सुबह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। इतना ही नहीं, नोएडा, गाजियाबाद का भी एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया और इन इलाकों की दृष्यता काफी कम हो गई।

दिल्ली-एनसीआर वालों की आज यानी मंगलवार सुबह जब नींद खुली तो आसमान में घना कोहरा छाया हुआ था और ऐसा लगा जैसे पूरा एनसीआर धुंध-कोहरे की मोटी चादर में लिपट गया है। सुबह के वक्त दृश्यता इतनी कम थी कि वाहनों को लाइट जलाकर सड़कों पर काफी कम गति से चलना पड़ा।

कम दृश्यता की वजह लोग पास में की चीजें भी स्पष्त नहीं देख पा रहे थे। यह हाल केवल दिल्ली का नहीं, बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम का भी रहा। इन इलाकों में दिन में भी धुंध की मोटी चादर देखी जा रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत एक्यूआई। मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे 348 था। रविवार को एक्यूआई 339 था, जो बढ़कर सोमवार को 354 हो गया। शनिवार को यह 381 था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...