1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. स्वाति मालीवाल का आमरण अनशन जारी – पुलिस ने हटने को बोला

स्वाति मालीवाल का आमरण अनशन जारी – पुलिस ने हटने को बोला

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गयी है, उन्होंने पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर नमन किया और जंतर मंतर पर अपना आंदोलन शुरू कर दिया.

स्वाति मालीवाल की मुख्य मांग है बलात्कारियों को 6 महीने के अंदर फांसी देने के कानून को लागू किया जाए और व्यवस्था को दुरुस्त और जिम्मेदार बनाया जाए.

उनका कहना है की पिछली बार मैंने जब अनशन किया था तब मुझे आश्वासन दिया गया था लेकिन वह आज तक लागू नहीं हुआ. इसलिए इस बार जब तक अपनी आंखों के सामने लागू होता हुआ नहीं देखूंगी तब तक अनशन से नहीं उठूंगी चाहे जान चली जाए।

स्वाति का कहना है की बलात्कारियों को 6 महीने में फांसी हो, इसके लिए सभी कानूनों में संशोधन कर केस के निर्वाहन व सभी अपील, मर्सी पेटिशन की समय सीमा कानून में 6 महीने की निर्धारित हो. जब तक कानून में समय सीमा का उल्लेख नहीं होगा तब तक कुछ नहीं बदलेगा.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...