1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. दिल्ली हिंसा मामलाः विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

दिल्ली हिंसा मामलाः विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली हिंसा को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, डीएमके की लोकसभा सांसद कनिमोझी और राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मुलाकात सांसद कनिमोझी ने कहा कि हम एक उचित और निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।

कनिमोझी ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से एक उचित और निष्पक्ष जांच की मांग की। दिल्ली के दंगों को सीएए के विरोध से जोड़ा जा रहा है। जिसमें राजनेताओं, कार्यकर्ताओं, अर्थशास्त्रियों, आम जनता और छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है।

इससे पहले सीपीएम महासचिव डी राजा ने कहा, हम दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच और पूछताछ के संबंध में एक ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही हम उन्हें यह भी बताएंगे कि क्या हो रहा है। हम उनसे इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...