1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. CAB: असम में मचे बवाल पर CM सर्बानंद ने की शांति की अपील

CAB: असम में मचे बवाल पर CM सर्बानंद ने की शांति की अपील

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नारगिरता संशोधन विधेयक बिल पर मचे बवाल को लेकर असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है, ‘मैं ईमानदारी से असम के सभी लोगों से शांति और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। यह हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक परंपरा है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमेशा की तरह असम के लोग आने वाले समय में शांति बनाए रखेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “कई पार्टियां यह कहकर गलत सूचना और भ्रामक प्रचार करके स्थिति को उग्र बनाने की कोशिश कर रही हैं कि असम में 1 से 1.5 करोड़ लोगों को नागरिकता मिल जाएगी जो की गलत है।

आगे उन्होंने कहा कि, मैं विश्वास दिलाता हूं कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि केंद्र असम के लोगों को संवैधानिक रूप से सांस्कृतिक रूप से सुरक्षित रखने के लिए पत्र और भावना में असम समझौते के खंड 6 को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...