1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. उपमुख्यमंत्री पद से अजित पवार ने दिया इस्तीफा

उपमुख्यमंत्री पद से अजित पवार ने दिया इस्तीफा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अजित पवार ने महाराष्ट्रा के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की पुष्टी भारतीय जनता पार्टी ने भी कर दी है कि, पवार ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब कुछ देर में देवेंद्र फडणवीस भी इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।

भतीजे अजित पवार को मनाने में जुटे शरद पवार

महाराष्ट्र में चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच NCP चीफ शरद पवार अब भतीजे अजित पवार को मनाने की कोशिश में जुट गए हैं। सोमवार शाम को मुंबई के एक होटल में शिवसेना और कांग्रेस संग 162 विधायकों का शक्ति प्रदर्शन कर चुके पवार अब पार्टी से लेकर परिवार तक में सब कुछ ठीक करने में जुट गए हैं।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि अजित-परिवार को साधने के लिए अब उनकी पत्नी आगे आई हैं और बात कर सकती हैं। इसके अलावां यह भी खबर है कि अजित पवार, शरद पवार के संपर्क में हैं और जल्द ही पार्टी में वापसी कर सकते हैं।

इस खबर के बाद से अटकलें तेज हो गई है, क्योंकि सोमवार को अजित पवार सीएम देवेंद्र फडणवीस की एक मीटिंग से भी नदारद थे। उनकी कुर्सी खाली थी और तब से ही उनके वापसी की खबरें तेज हो गई हैं, वहीं NCP की ओर से कई बार अजित पवार के वापसी को लेकर उनसे अपील भी की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...