1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में 04 जुलाई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, पढ़ें

उत्तराखंड में 04 जुलाई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, पढ़ें

मानसून की घोषणा होने के साथ ही उत्तराखंड में बारिश के सिलसिले में भी तेजी आई है। गुरुवार को राज्य के अनेक हिस्सों में अच्छी व कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चार जुलाई तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मानसून की घोषणा होने के साथ ही उत्तराखंड में बारिश के सिलसिले में भी तेजी आई है। गुरुवार को राज्य के अनेक हिस्सों में अच्छी व कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चार जुलाई तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है।

चार जुलाई के बाद राज्य में बारिश में तेजी आने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक एक जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

दो, तीन व चार जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर व चम्पावत जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। भारी से बहुत भारी बारिश के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में नालों व नदियों का अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव से दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं।

लोगों को पर्वतीय इलाकों में बारिश के समय आवागमन से सतर्क रहने व किसानों को पकी हुई फसलों को सुरक्षित स्थानों में रखने का सुझाव दिया गया है। राज्य प्राधिकरण, जिला प्रशासन व आपात दस्तों को नुकसान से बचने के लिए जरुरी एक्शन लेने की सलाह दी गई है।

जिले में गत दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण सड़कें, बिजली के पोल तथा पेजयल योजना घ्वस्त हो गए। शुक्रवार को मौसम ने राहत दी है तो सड़क खोलने के काम में तेजी आने लगी है, हांलाकि अभी 18 आंतिरिक सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का काम जारी है।

पूर्णागिरि में हुई बारिश के बाद बाटनागाड़ पर मलबा आने से पूर्णागिरि मार्ग अवरुद्ध हो गया। करीब दो घंटे तक मार्ग में आवाजाही बंद रही। जेसीबी मशीन के जरिए सड़क में आए मलबे को हटाकर सुचारू किया गया। बीते गुरुवार देर शाम पूर्णागिरि मार्ग में बाटनागाड़ के पास मलबा आने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया।मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि बाटनागाड़ में बरसाती नाला आने से पूर्णागिरि मार्ग बंद हो गया। जिससे मां पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...