1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. पत्नी ने अपने पति को लेकर किया चौकानें वाला खुलासा, कहा मेरा पति नाजायज है

पत्नी ने अपने पति को लेकर किया चौकानें वाला खुलासा, कहा मेरा पति नाजायज है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पत्नी ने अपने पति को लेकर किया चौकानें वाला खुलासा, कहा मेरा पति नाजायज है

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

अहमदाबाद: रिश्तों को शर्मासार करने वाली आये दिन ऐसी घटनायें सामने आती हैं, जिसे जानकर आप भा दंग हो जाते होंगे। लेकिन अहमदाबाद से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो चौकाने वाला है। एक महिला ने अपने पति को लेकर खुलासा किय़ा कि उसका पति नाजायज है। आपको बता दें कि महिला ने पुलिस को शिकयत दर्ज कराते हुए कहा कि उसका पति नाजायज रिश्ते की संतान है। यानि उसकी सास के प्रेमी से वह पैदा हुआ है।

महिला के मुताबिक जनवरी 2018 में उसकी शादी हुई थी। एक दिन उसकी सासा ने बताया था कि उसका बेटा कथित अवैध संबंध से पैदा हुआ था। महिला ने अपने सास पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी सास का उसके ससुर के दोस्त के साथ अफेयर थे। जिनकी संतान उसका पति है। जो अक्सर उनके घर आया जाया करता था। इतना ही नहीं उसने बताया कि सास और उसका प्रेमी शराब पीते थे और यह पार्टियां आए दिन होती थीं।

महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को उस वक्त की जब उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने। पीड़िता ने बताया कि तरह-तरह के भद्दे ताने मारा करते थे और कहते थे कि इसके पिता ने दहेज में कुछ भी नहीं दिया है इसलिए इसको उसके माता-पिता के घर छोड़ आओ। वह मेरे पिता का घर अपने नाम करवाने की मांग रख रहे थे।

महिला ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि जब वो गर्भवती हुई तो ससुरालवालों ने प्रसव से पहले लिंग परीक्षण के लिए मजबूर किया। उसने कहा जब मैंने इस बात का विरोध किया तो उन लोगे ने मेरे साथ मारपीट की।

पीड़िता ने आगे कहा कि मुझे एक बच्ची हुई तो सास और उसका प्रेमी कहने लगे इसे अब अपने  घर छोड़कर आ जाओ। क्योंकि इसके घरवालों ने कुछ भी नहीं दिया है। जिससे इसका भरण पोषण कर सकें फिर मुझे अपने माता-पिता के घर छोड़ दिया। उसका पति अपने साथ बच्ची को लेकर चला गया और में यहां अपने मायके में रह रही हूं। पति और सास रोज बेटी के सामने शराब पार्टी करते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...