1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा पर जताई नाराजगी, CJI ने केंद्र से पूछा ये सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा पर जताई नाराजगी, CJI ने केंद्र से पूछा ये सवाल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय ने तबलीगी जमात मरकज मामले में सुनवाई की, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गणतंत्र दिवस के दिन आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा किये गये हिंसा पर नाराजगी जताई है। तबलीगी जमात मरकज के मामले में सुनवाई के दौरान सीजेआई शरद अरविंद बोबड़े ने नाराजगी जताई है। सीजेआई ने कहा कि “सरकार इस मुद्दे पर आंखें मूंदे हुए क्यों है, कुछ कर क्यों नहीं रही है”?

सुप्रीम कोर्ट की ये सख्त टिप्पणी उस वक्त आई है, जब गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को किसान आंदोलन ने हिंसा का रुप ले लिया था। आंदोलनकारी उग्र हो गये और देश के धरोहर लाल किला पर तिरंगे के समानांतर अपना झंडा लगा दिया था।

सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को तबलीगी जमात की मीडिया रिपोर्टों के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद व पीस पार्टी समेत अन्य लोगों की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान 26 जनवरी की इस घटना पर भी टिप्पणी की है। सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद सरकार भी सख्त कदम उठाना शुरु कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...