1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. बीकानेर के लूणकरणसर में हुआ दर्दनाक हादसा, गाड़ियों में चीखते रहे चालक…

बीकानेर के लूणकरणसर में हुआ दर्दनाक हादसा, गाड़ियों में चीखते रहे चालक…

बीकानेर के लूनकरणसर से दुखद खबर सामने आई है, जिसमें दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। दरअसल गुरुवार देर रात को राजमार्ग 62 पर ओवरटेक करते समय दो ट्रको में हुई आमने सामने टक्कर के बाद आग लग गई और दोनों ट्रक में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक को पुलिस और ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन दोनों वाहनों के चालकों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी

बीकानेर के लूनकरणसर से दुखद खबर सामने आई है, जिसमें दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। दरअसल गुरुवार देर रात को राजमार्ग 62 पर ओवरटेक करते समय दो ट्रको में हुई आमने सामने टक्कर के बाद आग लग गई और दोनों ट्रक में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक को पुलिस और ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन दोनों वाहनों के चालकों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।

दरअसल एक ट्रक कोलायत क्षेत्र बजरी लेकर श्रीगंगानगर की तरफ आ रहा था और बामनवाली फाटक पार करके कुछ ही किलोमीटर चला था कि सामने से आ रहा खाली ट्रक ओवरटेक करते समय गलत साइड में आकर बजरी से भरे ट्रक से टकरा गया।

लूनकरणसर थाने से मिली जानकारी अनुसार मृतक चालक शेराराम पुत्र मोटाराम जाट उम्र 45 वर्ष निवासी हंसेरा, विनोद कुमार पुत्र किशनलाल नायक उम्र 24 वर्ष निवासी पुरबसर और लीछीराम ट्रक में सवार थे, जिनमें लीछीराम को ट्रक से बाहर निकाल लिया गया और गम्भीर हालत में ट्रोमा सेंटर रैफर किया गया है वहीं दोनों चालक जिंदा जल गए।

आपको बता दें दमकल के आभाव में चालकों की चीखें निकलती रही और आग बढ़ती गई आखिर दोनों चालक जिंदा जल गए और इस घटना के डेढ़ घण्टे से ज्यादा समय के बाद बीकानेर से दमकल पहुंची और आग पर काबू तो पा लिया परन्तु दोनों के शवों को भी नहीं बचाया जा सका। वहीं, टोल रोड़ होने के बावजूद भी आग से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था टोल प्लाजा द्वारा नहीं कि जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...