1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. सवाई मानसिंह स्टेडियम के कोच ने नाबालिग खिलाड़ी से किया दुष्कर्म, ऐसे खुला राज

सवाई मानसिंह स्टेडियम के कोच ने नाबालिग खिलाड़ी से किया दुष्कर्म, ऐसे खुला राज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सवाई मानसिंह स्टेडियम के कोच ने नाबालिग खिलाड़ी से किया दुष्कर्म, ऐसे खुला राज

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

जयपुर: सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर से वारदात का एक ऐसा मामाला सामने आ रहा है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। यहां यहां कोचिंग लेने आ रही 17 साल की टेनिस खिलाड़ी के साथ कोच द्वारा ही शारीरिक शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने पिछले कुछ महीनों से बदनामी के डर के कारण चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद उसके पिता ने सोमवार देर रात जयपुर के ज्योति नगर थाने पहुंचकर कोच के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने टेनिस कोच गौरांग नलवाया को नामजद कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता टेनिस प्लेयर है और पिछले करीब एक साल से एसएमएस स्टेडियम में कोच गौरांग नलवाया के पास टेनिस खेलने की कोचिंग के लिए जाया करती थी।

पीड़िता के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को कोच गौरांग ने अच्छी परफॉर्मेंस दिलवाने में मदद करने और टेनिस के खेल में आगे बढ़ाने का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाईं और झांसे में लेकर जयपुर में दुष्कर्म किया।पीड़िता के पिता की मानें तो, इसके बाद ट्रेनिंग के बहाने कोच उसे (पीड़िता को) उदयपुर ले गया। वहां भी कोच ने 17 वर्षीय खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह दोनों वापस आ गए।

पीड़िता के साथ शोषण होने के बाद उसका का व्यवहार बदल गया। घरवालें काफी चिंतित हो गये, काफी पूछने पर उसने घरवालों को अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता ने कोच गौरांग द्वारा उसका देहशोषण करने की बात बताई।  इससे परिजन भी सन्न रह गए। आखिरकार वह न्याय पाने के लिए थाने पहुंचे। थानाप्रभारी सरोज धायल मामले की जांच कर रही हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...