1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. स्‍टैचू ऑफ यूनिटी ने अमेरिका के स्‍टैचू ऑफ लिबर्टी को छोड़ा पीछे

स्‍टैचू ऑफ यूनिटी ने अमेरिका के स्‍टैचू ऑफ लिबर्टी को छोड़ा पीछे

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्‍टैचू ऑफ यूनिटी ने अपने अनावरण के एक साल के अंदर हर रोज देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या को अमेरिका के स्‍टैचू ऑफ लिबर्टी को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या को पछाड़ दिया है।

गुजरात में नर्मदा नदी के पास एक छोटे से टापू पर बने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के स्‍टैचू ऑफ यूनिटी को हरदिन लगभग 15,000 टूरिस्ट देखने आते है। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि वर्किंग डेज़ में पर्यटको की संख्या 15000 तक रहती है, वहीं वीकेंड के दिनों में यह संख्या 22,430 हो जाती है। बताते चलें कि अमेरिका के न्यू यॉर्क में स्‍टैचू ऑफ लिबर्टी को देखने रोजाना लगभग 10,000 पर्यटक आते हैं।

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है स्‍टैचू ऑफ यूनिटी


बताते चलें कि, देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में स्‍टैचू ऑफ यूनिटी बनाई गई है। इस प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है, जिसके साथ ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इस प्रतिमा को राम वी सुतार मूर्तिकार ने डिजाइन किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...