1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी पीएम ने दिखाई हरी झंडी, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी पीएम ने दिखाई हरी झंडी, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन

पीएम ने बेंगलुरु में के.एस.आर. रेलवे स्‍टेशन पर वंदे भारत ट्रेन और भारत गौरव काशी एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि यह देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन है जो चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर रूट पर चलेगी। पीएम इसके बाद एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज से मिशन दक्षिण भारत दौरे पर हैं। पीएम ने चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत कर दी है। पीएम मोदी ने वहां कई लोगों से मुलाकात भी की है। पीएम ने बेंगलुरू पहुंचते ही सबसे पहले कर्नाटक को दो बड़े तोहफे दिए है। पीएम ने बेंगलुरू में के,एस.आर. रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन और भारत तोफफे दिए।

पीएम ने बेंगलुरु में के.एस.आर. रेलवे स्‍टेशन पर वंदे भारत ट्रेन और भारत गौरव काशी एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि यह देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन है जो चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर रूट पर चलेगी। पीएम इसके बाद एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। कर्नाटक भारत गौरव योजना के तहत इस ट्रेन को चलाने वाला पहला राज्य है जिसमें कर्नाटक सरकार और रेल मंत्रालय मिलकर कर्नाटक से तीर्थयात्रियों को काशी भेजने के लिए काम कर रहे हैं।

पीएम अपने दो दिनों के दौरे पर चारों राज्यों को 25 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। बता दें कि भाजपा लंबे समय से दक्षिण भारत में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है, पीएम का यह दौरा उसी का एक पहलू माना जा रहा है।

पीएम मोदी रामागुंडम में 9500 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे रामागुंडम में उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। रामागुंडम परियोजना की आधारशिला भी 7 अगस्त 2016 को प्रधानमंत्री ने ही रखी थी।

इसके अलावा पीएम भद्राचलम रोड-सत्तुपल्ली रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिसे लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसके साथ ही वे 2200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस दौरान करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी। साथ ही पीएम विशाखापट्टनम फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण और उन्नयन की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 150 करोड़ रुपये है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...