1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, अबकी बार 75 के पार

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, अबकी बार 75 के पार

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने एक बार फिर से लोगों को रुलाने शुरू कर दिए है। एक साल बाद दिल्ली में पेट्रोल एक बार फिर से 75 रुपये के पार चला गया है।

सोमवार को चारों महानगरों में पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 10-11 पैसे महंगा हो गया। इस वृद्धि के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल 74.95 से बढ़कर 75 रुपये प्रति लीटर हो गया। और वहीं डीजल 66.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों की वजह से आने वाले दिनों में तेल के दाम और बढ़ सकते हैं।

बताते चलें के इससे पहले 24 नवंबर 2018 में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.25 रुपए पहुंच गया था। कम टैक्स की वजह से दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत चारों महानगरों और अधिकतर राज्यों की राजधानी से कम है।

खबरों की माने तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो सकता है। तेल उत्पादकों के मंच ओपेक (OPEC) के सदस्य देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती का फैसला लिया है। यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की आशंका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...