1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जब दुनिया सो रही थी, भारत की स्वतंत्रता से धोखा हुआ – ओवैसी

जब दुनिया सो रही थी, भारत की स्वतंत्रता से धोखा हुआ – ओवैसी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नागरिकता संशोधन बिल कल लोकसभा में 80 के मुकाबले 311 वोट से पास हुआ और अब माना जा रहा है की सरकार जल्द ही इसे राज्य सभा में भी पास करवा लेगी वही इस बिल का हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने जमकर विरोध किया है।

कल लोकसभा में भी उन्होंने इस बिल को विभाजनकारी बताया वही बिल पास होने पर उन्होंने ट्वीट के जरिये अपनी राय देश के सामने रखी है , उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की  ”आधी रात के समय जब दुनिया सो रही थी, भारत की स्वतंत्रता, समानता, भाईचारावाद और न्याय के आदर्शों के साथ धोखा किया गया.

मैंने इसके खिलाफ कड़ा संघर्ष किया और मैं हर भारतीय से वादा करता हूं कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. निराशा को अपने करीब मत आने दीजिए. निडर और मजबूत रहें.”

आपको बता दे की कल बहस के दौरान उन्होंने अमित शाह की तुलना हिटलर से कर दी थी जिसके बाद बीजेपी के सांसदों ने भारी ,हंगामा किया और बाद में सदन के सभापति ओम बिरला जी ने ओवैसी की इस टिपण्णी को सदन की कार्यवाही से हटवा दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...