1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. 4370mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A71 5G होगा लॉन्च

4370mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A71 5G होगा लॉन्च

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने Galaxy A71 5G हैंडसेट पर काम कर रही है। इस फोन को 3C सर्टिफिकेशन अथॉरिटी और GeekBench पर देखा गया था। वही, अब इस फोन को TENAA पर स्पॉट किया गया है। यहा दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन में 4370 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही इसके डायमेंशन्स 162.6 x 75.5 x 8.1mm और वजन 185 ग्राम होगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक गैलेक्सी ए71 5जी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी साझा नही की है।

बात अगर Samsung Galaxy A71 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन की करें तो, इस फोन में 6.7 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एक्सीनॉस 980 चिपसेट दी गई है, जिसको सिंगल-कोर में 3078 और मल्टी-कोर में 7346 प्वाइंट्स मिले है। वही, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है।

आपको बता दें कि Samsung Galaxy A71 5G का कैमरा यूजर्स को इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें पहला 64 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। इसके अलावा गैलेक्सी ए71 5जी के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।

सैमसंग इस अगामी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5जी कनेक्टिविटी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दे सकती है। हालांकि, इस फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।

आपको बता दें कि Samsung Galaxy A71 5G की कीमत को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही मिली है। वही, मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो इस फोन को प्रीमियम रेंज में ही लॉन्च किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...