1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. भूकंप से बचाव का कलेक्ट्रेट परिसर सुपौल में एनडीआरएफ टीम ने किया अभ्यास

भूकंप से बचाव का कलेक्ट्रेट परिसर सुपौल में एनडीआरएफ टीम ने किया अभ्यास

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजन कुमार के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर सुपौल में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बिहार:  एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजन कुमार के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट परिसर सुपौल में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। एडीएम विधुभूषण चौधरी की अध्यक्षता में भूकंप आपदा पर आधारित  अभ्यास में कलेक्ट्रेट के सभी कर्मी शामिल हुए। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजन कुमार ने बताया कि इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा की स्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया।

भविष्य में किसी भी आपदा के समय जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की शुरुआत स्वयं से शुरू करनी होगी तथा जन-जन को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करना होगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के तहत 15 से 21 जनवरी तक जिले और प्रखंड स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सभी को जागरूक किया जा रहा है। भूकंप सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ आज जिला से ही किया गया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...