1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. असम : आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की दर्दनाक मौत, दो झुंड में मिले शव

असम : आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की दर्दनाक मौत, दो झुंड में मिले शव

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : देश में जारी कोरोना संकट के बीच लगातार आकाशीय आपदा भी लोगों पर अपना कहर बरसा रही है। एक तरफ जहां उत्तराखंड में बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई, वहीं असम के नगांव जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की दर्द मौत हो गई। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अमित सहाय ने बताया कि कठियाटोली रेंज के कुंडोली वन क्षेत्र में पहाड़ी पर बुधवार रात आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना घटी।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अमित सहाय ने कहा कि, ‘यह सुदरवर्ती क्षेत्र है और हमारी टीम बृहस्पतिवार दोपहर वहां पहुंच पाई। दो झुंड में हाथियों के शव मिले। इनमें से 14 हाथियों के शव पहाड़ी के ऊपर मिले, जबकि चार शव पहाड़ी के निचले भाग में मिले।’

 

सहाय ने आगे बताया कि आरंभिक जांच में पता चला है कि बुधवार रात आकाशीय बिजली गिरने से हाथियों की मौत हुई लेकिन शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद ही असली कारण पता चलेगा।

वहीं वन मंत्री परिमल सुक्लाबैद्य ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण 18 हाथियों की जान गई है। सहीं कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा। वन मंत्री परिमल सुक्लाबैद्य ने कहा कि वह शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...