रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
उत्तराखंड : राजस्थान में चुनावी सभा के दौरान हिंदू और मुस्लिम को लेकर विवादित बयान देने वाले धन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं । उत्तराखंड की सियासत में हलचल मची हुई है । माना जा रहा है कि प्रदेश में नेतृत्व बदल सकता है । साथ ही ये अटकलें भी लगायी जा रही है कि अगर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम के पद से हटते हैं, तो बीजेपी नेता धन सिंह सीएम पद के नए दावेदार हो सकते हैं ।
बता दें कि उत्तराखंड के अगले सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे धन सिंह विवादों से नाता रहा है । उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए है जिससे वो विवादों में फंस गए हैं । धन सिंह ने साल 2018 में राजस्थान में एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि राजस्थान में जितने भी हिंदू हैं, उन सभी हिंदुओं को एकजुट बीजेपी को वोट देना है । अगर कांग्रेस के साथ जुड़ कर सारे मुस्लिम मतदान कर सकते हैं तो सारे हिंदू बीजेपी के साथ जा सकते हैं और प्रचंड बहुमत से बीजेपी को जिता सकते हैं ।
इसके अलावा बीजेपी नेता धन सिंह ने एक बार जिला परिषद की बैठक में विकास अधिकारियों के लिए कुछ ऐसा बोल दिया था । जिसको लेकर हंगामा मच गया था । उन्होंने कहा था कि ये अरबी घोड़े हैं इन्हें चाबुक मारो ।
वहीं, बात करें धन सिंह के राजनीतिक करियर की तो उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में श्रीनगर गढ़वाल के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है । साथ ही एक राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया ।
उत्तराखंड में भाजपा के पार्टी सचिव के तौर पर वह 2012 में श्रीनगर गढ़वाल के निर्वाचन क्षेत्र में राज्य विधानमंडल के लिए चुनाव जीतने में विफल रहे । उन्होंने साल 2017 में विधायिका में कदम रखा और तब से राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है । जिस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा, सहकारी समितियों, डेयरी विकास और प्रोटोकॉल जिम्मेदारियों का पदभार संभाला ।