रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
उत्तराखंड : उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर स्थिती थोड़ी साफ होती नज़र आ रही है । माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ ही देर में 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले है । जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रावत शाम 4 बजे तक राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं । हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । सूत्रों की मानें तो त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद बीजेपी नेता धन सिंह उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री बन सकते है । बता दें कि धन सिंह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं ।
वहीं दूसरा नाम अनिल बलूनी का सामने आ रहा है, जो बिजेपी के दिग्गज नेता है। आपको बताते चलें कि इससे पहले ये खबरें आयी थी कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर ली है । जिसके बाद संभावना थी कि बातचीत करने के बाद रावत विरोध कर रहे नेताओं को मनाने में सफल रहे और वो अपनी कुर्सी बचा सकेंगे । लेकिन, राज्यपाल से मुलाकात की खबरें आने के बाद माना जा रहा है कि रावत के पद पर बने रहने की संभावनाएं कम हैं ।
हालांकि, मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात में भी आशंका जतायी जा रही है कि यह मुलाकात असल में इस्तीफा देने के लिए है या ये केवल शिष्टाचार मुलाकात है । सीएम दिल्ली में बीजेपी नेताओं से बातचीत के बाद देहरादून अपने आवास पर पहुंच चुके हैं ।
बता दें कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की खबरें काफी दिनों से चर्चा में हैं । दरअसल, उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं में नाराजगी है । जिसके चलते सीएम रावत को सीएम पद से हटाया जा सकता है ।