1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पत्नी के रोज न नहाने पर पति ने लगाई तलाक की गुहार, कहा शरीर से आती है बदबू, प्लीज तलाक दी दीजिए

पत्नी के रोज न नहाने पर पति ने लगाई तलाक की गुहार, कहा शरीर से आती है बदबू, प्लीज तलाक दी दीजिए

देश में लगातार तीन तलाक के मामले आने के बाद केंद्र सरकार इसे लेकर एक कानून लेकर आई, जिससे इस तरह की घटना को रोका जा सकें। इसके बाद तीन तलाक के मामलों में कमी भी आई। लेकिन अभी भी तीन तलाक के एक-दो मामले सामने आ जा रहे है। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है। जहां पत्नी के रोज न नहाने पर पति ने तलाक की गुहार लगाई है।

By: Amit ranjan 
Updated:
पत्नी के रोज न नहाने पर पति ने लगाई तलाक की गुहार, कहा शरीर से आती है बदबू, प्लीज तलाक दी दीजिए

नई दिल्ली : देश में लगातार तीन तलाक के मामले आने के बाद केंद्र सरकार इसे लेकर एक कानून लेकर आई, जिससे इस तरह की घटना को रोका जा सकें। इसके बाद तीन तलाक के मामलों में कमी भी आई। लेकिन अभी भी तीन तलाक के एक-दो मामले सामने आ जा रहे है। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है। जहां पत्नी के रोज न नहाने पर पति ने तलाक की गुहार लगाई है।

यह मामला अलीगढ़ के चंडौस इलाके का है। जानकारी के मुताबिक दो साल पहले चंडौस के लड़के का निकाह क्‍वार्सी की रहने वाली एक लड़की से हुआ था। शादी की शुरुआती दिन में सब कुछ ठीक रहा लेकिन धीरे-धीरे पति-पत्नी के संबंधों में खटास आने लगी। दोनों एक-दूसरे की आदतों से परेशाना होने लगे और झगड़ा करने लग गए। इस बीच दंपति के एक बेटा भी हुआ, हालांकि बावजूद इसके कपल के बीच रिश्ते सुधरे नहीं। ऐसे में पति ने फैसला लिया कि वह अब महिला के साथ नहीं रहना चहता और मामला वूमेन प्रोटेक्‍शन सेल तक पहुंच गया।

वुमन प्रोटेक्‍शन सेल में सुनवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगढ़ में एक पति ने पत्नी को रोज न नहाने को तलाक मांगने का आधार बताया है। अब यह मामला वुमन प्रोटेक्‍शन सेल के पास है और कपल की शादी को बचाने के लिए दोनों की काउंसलिंग की जा रही है। इस दौरान जब पति से तलाक मांगने की वजह के बारे में पूछा गया तो उसने हैरान करने वाला जवाब देते काउंसलर से कहा, ‘मैडम मेरी पत्‍नी नहाती नहीं है, मैं इसके साथ नहीं रह सकता, प्‍लीज मुझे तलाक दिला दीजिए।’

पति-पत्नी के रिश्तों में खटास

काउंसलिंग के दौरान पति ने पत्नी के रोज न नहाने की बात को आधार बताकर तलाक की गुहार लगाई। पति ने न सिर्फ उसके नहाने पर सवाल उठाए बल्कि आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी के शरीर से बदबू भी आती है और वह अब इसके साथ एक दिन भी नहीं रहना चाहता है। इन सब आरोपों पर पत्नी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि फिजूल की बातों को उठाकर पति उसे लगातार परेशान कर रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...